रायपुर, 04 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार के हर व्यक्ति को कोई न कोई जिम्मेदारी सौंप दी है। प्रशासनिक अफसरों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी निर्देश देने के बाद सीएम बघेल ने प्रभारी मंत्रियों को भी टास्क दे दिया है। सीएम ने कहा है कि प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के हर संभव उपाय करें। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग करके हर संभव उपाय करें।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे विश्व एवं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि चिन्ताजनक है। उन्होंने मंत्रीगणों को अपने प्रभार वाले जिलों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की अतिशीघ्र वर्चअल बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित रखने हेतु उन्होंने मंत्रीगणों से अपने प्रभार वाले जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति, मरीजों में देखे जा रहे लक्ष्यणों की तीव्रता, अस्पताल में भर्ती मरीज, होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीज और उनके स्वस्थ होने की अवधि के बारे में जानकारी लेने को कहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक पाबंदियां लगाई जाने के संबंध में जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों, किसान मजदूर संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों सहित अधिक से अधिक लोगों से चर्चा करने को कहा है।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को सीएम भूपेश के सख्त निर्देश।

 

मुख्यमंत्री ने मंत्रीगणों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमितों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा के साथ-साथ कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को कोरोना गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने और सावधानियां बरतने की समझाईश देने को भी कहा है।

0Shares
loading...

You missed