कोरबा: छत्तीसगढ़ में शनिवार को उस वक्त अजीबोग़रीब स्थिति बन गई जब अचानक कुछ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपनी सारी उतार दी। महिलाओं ने कोरबा के3 SECL खदान प्रबंधन के खिलाफ महिलाओं ने सारी उतार कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कार्यालय के मुख्य गेट पर जमीन के बदले नौकरी की मांग की।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि कंपनी ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया और नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अभी तब हमारे परिवार के सदस्यों को नौकरी नहीं मिली है। महिलाओं का कहना है कि हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन अभी कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण से हमने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है।

विरोध प्रदर्शन में सोनपुरी, बालिपडनिया, जटराज, अमगांव, बरकुटा, गेवरा बस्ती, खोडरी, भिलाई बाजार की महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने कहा कि कंपनी ने वादा किया था कि जमीन के बदले नौकरी दी जाएगी। उनके परिवार ने बेटा नहीं, सिर्फ बेटी है तो कंपनी अब नौकरी नहीं दे रही। वहीं कंपनी प्रबंधन ने कहा कि नियम के विरुद्ध मुआवजे और नौकरी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है।

0Shares