रायपुर, 03 मई 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 6 लाख 29 हजार 268 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाईयों की किट वितरित की है। विभाग ने कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों के जरिये दवाईयों की किट उपलब्ध कराई है। इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।

अब तक इतनों को बांटी गई किट

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले 2 लाख 93 हजार 262 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई  है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 2 लाख 55 हजार 471 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराई गई है। मितानिनों और सर्विलेंस टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 80 हजार 535 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी हैं।

दिव्यांग शिवकुमारी ने कोरोना का टीका लगवाकर दिया जागरूकता का परिचय

कोरोना संक्रमण से बचाने के एक मई से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कोरोना वैक्सिन की उपलब्धता के आधार पर सबसे पहले गरीब तबके ( अंत्योदय कार्डधारी) लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है।

कापन में लगवाया टीका

अभियान के तहत जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम कापन की दिव्यांग महिला शिवकुमारी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर लोगों को जागरूकता का परिचय दिया। 27 वर्षीय शिवकुमारी छाबड़ी दोनों पैरों से निःशक्त है। उन्होंने अपने परिजनों की मदद से आज टीकाकरण केंद्र कापन में  कोरोना का पहला टीका लगवाया।

शिवकुमारी छाबड़ी ने अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क कोविड का टीका लगवाने की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दिल से धन्यवाद दिया है । प्राथमिकता के आधार पर बाकी लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की।

0Shares
loading...

You missed