जगदलपुर, 24 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज सियान वाटिका (वृद्धाश्रम) में वृद्धजनों से मुलाकात की। समाज कल्याण की देखरेख में संचालित की जा रही सियान वाटिका (वृद्धाश्रम) में निवास कर रहे वृद्धजनों से सीएम बघेल ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सीएम बघेल ने रेड क्रॉस सोसायटी की सहायता से शुरु किये गये फिजियोथेरेपी केन्द्र का शुभारंभ किया।

इस फिजियोथेरेपी केन्द्र में आसपास रहने वाले अन्य वृद्धों को भी फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी की सहायता से संचालित  फिजियोथेरेपी ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री बघेल ने रवाना किया।

आस्था निकुंज सियान वाटिका (वृद्धाश्रम) जगदलपुर के धरमपुरा-01 में जुलाई 1998 से संचालित की जा रही है। सियान वाटिका को समाज कल्याण से पोषित और रेडक्रास सोसायटी संचालित करती है।  वर्तमान में 15 निराश्रित वृद्धाएं रह रही हैं।

इस अवसर पर कृषि मंत्री  रविंद्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधिगण व अन्य अधिकारी उपस्थित थे

0Shares