पटना, 6 मई 2020
वेब जर्नलिज्म और वेब पत्रकारों को समर्पित संस्था वेब जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ इंडिया ने कोरोना वायरस के संकटकाल में वेब पत्रकारों की आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठाया है। कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में जहां हर सेक्टर में मंदी और बेरोजगारी छाई हुई है। ऐसे में मीडिया इंडस्ट्री भी विज्ञापन प्राप्त नहीं होने के संकट से गुजर रही है। वेबसाइट और वेब पोर्टल के जरिए स्वतंत्र पत्रकारिता कर देशहित में अपना योगदान देने में जुटे वेब पत्रकार सिर्फ और सिर्फ अपने पोर्टल/वेबसाइट से प्राप्त होने वाली आय पर ही निर्भर हैँ। लेकिन लॉकडाउन में इन वेब पत्रकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में वेब जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ इंडिया wjai मददगार बनकर सामने आया है। डब्ल्यूजेएआई के संरक्षक और समाजसेवी रजनीकांत पाठक और प्रत्येक न्यूज़ लाईव के प्रफुल्ल झा ने वेब पत्रकारों की मदद के लिए 10-10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी है। वहीं जयदू नेता और व्यवसायी कौशल सिंह ने वेब जर्नलिस्टों के सहयोग के लिए 10 हजार रुपये संगठन के खाते में जमा किये हैँ।
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने पिछले दिनों तय किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में संगठन से जुड़े वेब जर्नलिस्टों की सहायता के लिए कम से कम एक टोकन राशि संगठन की ओर से दी जाए। जिसके संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल और कार्य समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के लोगों से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की गई थी।
डब्ल्यूजेएआई ने अपने वेबसाइट फेसबुक अकाउंट और सोशल मीडिया के तमाम संसाधनों कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के संकट काल में वेब जर्नलिस्टों के लिए सहयोग की अपील की है और साथ ही संगठन का बैंक अकाउंट भी जारी किया है।