रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड मामले को उजागर करने वाले फ़िरोज़ सिद्दीकी को पुलिस के हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक फिरोज के घर की तलासी भी ली जा रही है और तलाशी के बाद कमरों को पुलिस द्वारा सील किया जा रहा है। ये पूरी करवाई सिविल लाइन और पुरानी बस्ती CSP के नेतृत्व में हो रही है। फिरोज सिद्दीकी के घर के बहार भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

बतादें की आज सुबह फिरोज सिद्दीकी ने थानेदार मोह्सिल अली हुए सिविल लाइन पेट्रोलिंग पर आधी रात को परेशान करने का आरोप लगते हुए एक प्रेस नोट जारी किया था। जिसमे उन्होंने कह था की बिन वारंट के पुलिस मेरे घर आई थी और कह रही थी की सप साहब के आदेश पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

फिरोज सिद्दीकी ने एक दिन पहले ये भी कहा था की मुझे सड़क दुर्घटना या अन्य साजिस की तहत मारने की रणनीति बनायी जा रही है और इस साजिस में IAS IPS अधिकारियों के शामिल होने की आशंका जाहिर किया था। दूसरा अन्तःगढ़ टेप कांड जांच करने वाली SIT से मैं संतुष्ट नही हु। वो कंही न कंही आरोपियों को बचा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रेस नोट में लिखा है की अभी तो पार्ट वन की जांच चल रही।इसी से घबरा कर मुझे डराने और दहशत फैलाने के लिए आधीरात पुलिस बल भेजा गया ।अभी इस वक़्त भी बाहर पुलिस जवान बैठे हुए है मैं एक तरह से अपने ही घर पर नज़र बंद हु।

दूसरा अन्तःगढ़ टेप की आड़ में दुसरे स्टिंग ऑपरेशन को मुझसे प्राप्त कर नष्ट करना चाहती है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed