रायपुर, 17 जनवरी 2022
राजधानी रायपुर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दोपहर 1 बजे शास्त्रीय चौक पर छेर छेरा मांग कर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि छेर छेरा के पावन अवसर पर दान की परंपरा हैं और आज के दिन किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटाया जाता और इसी लिए भाजयुमो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी से और उनकी सरकार से छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक छेर छेरा के रूप में मांग रहा हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी कांग्रेस के नेताओं को सद्बुद्धि दे ताकि वे छत्तीसगढ़ के भोले भाले युवाओं को छलना और ठगना बंद करें और अपना वादा पूरा करें। उन्होंने कहा कि सत्ता प्राप्त करने के उपरांत अपने वादे से मुकरना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इतिहास की बड़ी चिंता रहती हैं इसी लिए वे सत्ता प्राप्ति के बाद कांग्रेस का परंपरागत इतिहास दोहरा रहे हैं
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने कहा कि बीते तीन वर्षों में ना रोजगार मिला ना बेरोजगारी भत्ता अब रोजगार मिशन के नाम पर पुनः छत्तीसगढ़ के युवाओं को छलने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार मिशम का खेल बंद करे और बेरोजगारी भत्ते व रोजगार का प्रबंध करें। जिनका कुर्सी दौड़ का इतिहास रहा हो उनके कल का क्या भरोसा, 2 साल बाद जिनका जाना तय हैं वो 5 साल के मिशन की बात करें तो यह अपने आप में हास्याप्रद हैं।