रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ ने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचते ही सभागार में बैठे लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उमस भरी गर्मी में सभागृह में कूलर पंखे की व्यवस्था न होने की वजह से लोग घंटो से गर्मी में बैठे थे। लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचते ही व्यवस्थापकों की शिकायत करने लगे। लोगों ने कहा की यहां व्यवस्थापकों से कई बार कहने PAR भी किसी ने अभी तक कुछ व्यवस्था नहीं की। इस लिए हम सभी लोग कार्यक्रम छोड़कर जा रहे है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने बीच बचाव करते हुए उनको समझाइश देकर बैठाया।
दरअसल मामला यह था की इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के जिस सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वह पर मुख्यमंत्री के इंतजार में कार्यक्रम में आये हुए लोग पिछले घंटे भर से बिना कूलर पंखा के गर्मी में बैठे थे। मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के व्यवस्थापकों से कई बार कूलर पंखा चालू करने को कहने के बाद भी कोई भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं कर रहा था।
राजधानी के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में मध्य क्षेत्र के राज्यों में सहकारी आंदोलन के समक्ष अवसर और चुनौतियां विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेशए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सहकारी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए हैं।
सहकारिता को कैसे और बेहतर किया जाए इसको लेकर आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हैं। साथ ही सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंहए सांसद छाया वर्माए विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद।