पटना, 02 मई 2021
डब्ल्यूजेएआई का संघर्ष लाया रंग, आभार मुख्यमंत्री बिहार: आनन्द कौशल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले का वेब जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ इंडिया (WJAI) ने स्वागत किया है। वेब जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ इंडिया (WJAI) देश भर के वेब पत्रकारों के हितों के लिए काम करने वाली एकमात्र संस्था हैं।
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि संगठन अपने गठन के साथ ही वेब पत्रकारों के हक़ हकूक की लड़ाई पूरी शिद्दत और खामोशी से लड़ता आया है। लिहाजा WJAI की मांग को मानकर नीतीश सरकार ने अच्छा काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।
फैसला स्वागत योग्य
WJAI के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने कहा कि फैसला स्वागत योग्य है पर काफी देर से आया है, इसे टीकाकरण के पहले फेज में लाया जाना चाहिए था। संगठन वेब पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा।
देर से लिया गया एक दुरुस्त फैसला
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा कि देर से लिया गया एक दुरुस्त फैसला है। संगठन इसका स्वागत करता है और इसके अनुपालन में संगठन हर सहयोग को तैयार है।
पहले लेते निर्णय तो न होतीं इतनी मौतें
संगठन के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता निखिल केडी वर्मा ने कहा कि काश यह फैसला थोड़ा पहले आया होता तो तमाम साथी जो जो कोरोना की भेंट चढ़ गये आज हमारे साथ होते।
WJAI के सदस्यों ने नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया
वेब पत्रकारों को कोरोना वॉरियर मानकर उनका टीकाकरण कराए जाने की जानकारी सीएमओ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है। संगठन (WJAI) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, अमिताभ ओझा, आशीष शर्मा ऋषि, द्विवेदी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़, राष्ट्रीय सचिव सुरभित दत्त, मुरली मनोहर श्रीवास्तव, टी स्वामिनाथन, संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू, मनोकामना सिंह, डॉ. लीना, जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश अस्थाना, अकबर इमाम, मंजेश कुमार, बिहार प्रदेश महासचिव रजनीकांत पाठक, पश्चिम बंगाल कमिटी अध्यक्ष चंद्रचूड गोस्वामी, महासचिव अनामिका डे सहित सैकड़ों सदस्य वेब पत्रकारों ने इस निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बिहार सरकार और इसके मुखिया नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।