रायपुर, 18 जून 2021

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के हर छोटे जिले और ग्रामीण भारत की शक्लोसूरत बदलने का जो बीड़ा उठाया है। उसकी तस्वीर आज कोरबा में देखने को मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में 104 करोड़ के 121 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

104 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों से कोरबा जिले की सूरत बदल जाएगी। इनमें से 36 करोड़ 28 लाख रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण हुआ है और 67 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 93 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष  डॉ चरणदास महंत,  सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

https://webreporter.co.in/congress-workers-led-by-mla-vikas-upadhyay-protested-against-the-increase-in-inflation-due-to-the-fire-in-petrol-and-diesel-prices/ 

 

कार्यक्रम में कोरबा जिले के आम लोग और अधिकारी भी शामिल हुए। लोगों ने विकास कार्यों का  शिलान्यास कर जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया।

0Shares
loading...

You missed