राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना में फाइटर जेट में सवार दो पायलट शहीद हो गए। घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। यह भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान था जिसने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। फिलहाल इसके मलबे से दोनों पायलट के पार्थिव शरीर को बरामद कर लिया गया है। हादसा बुधवार की दोपहर राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ में हुई जहां तेज आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने दूर दूर तक मलबा बिखरा हुआ देखा।
मलबे में ही दोनों पायलट के शव भी मिले। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में अचानक तेज धमाका के साथ एक विमान के चीथड़े उड़ गए जिससे पूरे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि घटना की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है इसके साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर विमान हादसे का शिकार कैसे हुई।