बिजनेस डेस्क, 10 फरवरी 2023

आप नौकरीपेशा हैं या  कोई व्यवसाय करते हैं, या फिर खेती-किसानी करते हैं, टैक्स बचाने, सेविंग करने और बुढ़ापे में किसी के सामने पैसों के लिेए हाथ न फैलाना पड़े, इसकी चिंता अवश्य करते होंगे। लेकिन इतना सोच-विचार करने के बाद भी अगर आपने निवेश की कोई प्लानिंग नहीं की है तो ये  खबर आपके लिए ही है।

40 प्लस वालों के लिए निवेश की शानदार  स्कीम

कहीं निवेश किये बिना ही अगर आपकी उम्र 40 प्लस हो चुकी है और अब अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने की सोच रहे हैं तो निसंकोच आप पेंशन प्लान ले सकते हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एआईए (TATA AIA) 40 प्लस उम्र वालों के लिए शानदार पेंशन प्लान लेकर आई है। जिसमें सालाना 1 लाख 25 हजार रुपये का निवेश  करके 79 लाख से ज्यादा की रकम आप पेंशन के रूप में पा सकते हैं। 1 लाख 25 हजार रुपये का ये निवेश आपको 12 सालों तक करना होगा। एक साल होल्ड पीरियड पूरा करने के बाद आपको प्रतिमाह 1 लाख 83 हजार रुपये से ज्यादा की राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।

टाटा एआईए ( TATA AIA) कंपनी के इस पेंशन प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जितने वर्ष तक आप जीवित रहेंगे, उतने वर्ष तक आपको ये पेंशन हर माह मिलती रहेगी। 12 साल में जमा की गई प्रीमियम की कुल राशि वापस पाने के बाद पेंशनर को 79 लाख रुपये से ज्यादा का गारंटीड बेनेफिट भी कंपनी की ओर से दिया जाएगा। आपको मिलने वाले गारंटीड बेनिफिट और पेंशन पर कोई इनकम टैक्स भी आपको नहीं देना होगा।

जिन लोगों के पास सालाना 1 लाख 25 हजार रुपये निवेश के लिए नहीं हैं लेकिन फिर भी वो पेंशन के जरिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने सालाना 25 हजार रुपये के निवेश की व्यवस्था करके स्कीम का लाभ लेने की पेशकश की है।

 

टाटा एआईए (TATA AIA) कंपनी के ब्रांच मैनेजर आलोक वर्मा ने बताया कि देश में मौजूद अन्य पेंशन प्लान के मुकाबले टाटा एआईए (TATA AIA) कंपनी का प्लान कहीं ज्यादा अच्छा है। सुरक्षित निवेश और भविष्य में पेंशन के इच्छुक लोगों को कंपनी के इस पेंशऩ प्लान का फायदा जरूर उठाना चाहिए। इसके लिए टाटा एआईए कंपनी के देशभर में फैले अभिकर्ताओं के जरिए पेंशन प्लान को समझकर ऑनलाइन लिया जा  सकता है।

 

 

 

0Shares
loading...

You missed