जयपुर

चांदपोल गेट स्थित जनाना अस्पताल के सेमिनार हॉल में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया। जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग जयपुर द्वारा माताओं को निःशुल्क वात्सल्य कवच वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य उपस्थित रहे। हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने ’अंतरर्राष्ट्रीय मातृ दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत मे माताओं को सदैव ही आदर-सम्मान दिया जाता रहा है। उन्होंने राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग को वात्सल्य कवच कार्यक्रम की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वात्सल्य कवच द्वारा नारी की गरिमा और सम्मान को सम्बल मिलेगा।

विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा उपस्थित माताओं को वात्सल्य कवच का निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वात्सल्य कवच इस तरह बनाया गया कवच है जिसको पहनकर माताएं सार्वजनिक स्थानों पर अपने शिशु को सहजता के साथ स्तनपान करा सकती हैं। माताओं को सशक्त बनाना और सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान को बढ़ावा देना और उन्हें शिक्षित करना ही इसका उद्देश्य है। इस मौके पर अस्पताल उप अधीक्षक, डॉ शिव सिंह बराला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ रवि शेखावत, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ सुरेन्द्र कुमार गोयल, आई ए विष्णु मेहता, ऐ ज़ेड इनोवेश के प्रतिनिधि अयाज शेख समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0Shares