बिलासपुर।आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाते युवक को पकड़ने में एक बार फिर बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है,मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है,पुलिस ने आरोपी से नगदी रकम व मोबाइल जप्त किया है।

बता दें आईपीएल सीजन 13 के प्रारंभ होने के बाद से ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमेंष बरैया द्वारा सभी थाना प्रभारियो को पतासाजी हेतु लगाया गया था।

कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत समता कॉलोनी में 03 युवकों द्वारा आईपीएल मैच में पैसों का दाव लगावाकर हार जीत का खेल खिला रहा है,जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुँच रेड की गई,मौके पर पाया गया कि आरोपी आदित्य कछवाहा पिता हेमन्त कछवाहा उम्र 30 वर्ष,निवासी बस स्टैंड,नारद राजपूत पिता अमल राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी समता कालोनी टिकरापारा,व दत्तू अष्टनकर पिता स्व.विकास राव उम्र 29 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर द्वारा दिल्ली कैपिटल्स व रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य चल रहे आईपीएल मैच में हारजीत का दांव लगवा रहे था,जिन्हें रंगे हाथों धर दबोचा गया,आरोपीयो के कब्जे से 7,500 रुपये नगदी, 03 नग मोबाइल,01 टीवी व लाखों की सट्टा पट्टी जप्त की गई,वही उसके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कलीम खान,उ.निरीक्षक मनीष कांत,आरक्षक नूरूल कादिर,गोकुल जांगड़े,दीपक उपाध्याय,राजेश नारंग,संदीप शर्मा,नुरुल कादिर, व महिला आरक्षक इफरानी खान का विशेष सहयोग रहा।

0Shares
loading...

By Admin

You missed