मुंबई, 28 जून 2021

स्वर्गीय अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।  हाल ही में बाबिल ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कॉलेज  ड्रॉप करने की घोषणा की है।  बाबिल एक्टिंग के लिए अपनी एजुकेशन छोड़ रहे हैं।  वह जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘Qala’ के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे।  फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैं. हाल ही में बिग बी ने भी काला का वीडियो शेयर किया था.

इसके अलावा बाबिल निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म में भी नजर आएंगे. रॉनी लाहिरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है. रॉनी लाहिरी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह शुजीत सरकार और बाबिल खान के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं अब बाबिल ने अपने फिल्मी करियर के लिए पढ़ाई छोड़ने का निर्णय लिया है.

बाबिल खान ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एक सीन की शूटिंग करते नजर आ रहे थे. फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने अपने कॉलेज के दोस्तों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें अच्छा अनुभव कराया. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें अपना ‘सच्चा दोस्त’ भी कहा.

babil khan, babil khan movie

Pic Courtesy – Instagram

बाबिल ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा.मेरे खूबसूरत दोस्त. मेरे पास मुंबई में बेहद कम दोस्त हैं. 2-3 के लगभग. आप सभी ने मुझे एक अजीब सी ठंडी जगह पर एक घर दिया और मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं यहीं से हूं. धन्यवाद मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. आज मैं फिल्म बीए ड्रॉपआउट कर रहा हूं. मैं अभिनय के लिए यह सब छोड़ रहा हूं. वेस्टमिंस्टर के विश्वविद्यालय अलविदा. आप सब मेरे सच्चे दोस्त हैं.’

बाबिल इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपने पिता इरफान खान से संबंधित यादें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने पिता की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने लिखा- “मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं यार, काश आप यहां गवाह होते.” दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद इरफान का का पिछले साल निधन हो गया था.

0Shares
loading...

You missed