मंत्रालय ने चूक को गंभीरता से लिया

सीआईसी ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर गोलमोल जवाब देने को लेकर नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की खिंचाई की थी और इसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने बुधवार को साफ किया कि एनआईसी ने उद्योग के प्रतिनिधियों और शिक्षविदों के साथ मिलकर पारदर्शी तरीके से आरोग्य सेतु ऐप विकसित किया. कोविड-19 महामारी को रोकने में मदद में ऐप की भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ी सूचना देने में चूक को काफी गंभीरता से लिया है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने एनआईसी और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) को उनके संगठनों में आरटीआई सवालों के जवाब देने से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

0Shares
loading...

You missed