जयपुर
जयपुर जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरुवार को आमेर उपखण्ड के मानपुरा माचेड़ी गांव में विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, वाचनालय सहित अन्य विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद किया एवं विकास कार्यों व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का फीडबैक भी लिया। कलेक्टर ने पंचायत भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये।
डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने चिकित्सा अधिकारी से प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में साफ-सफाई, दवाइयों, चिकित्सकीय उपकरणों सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही, कृषि पर्यवेक्षक से कृषक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। इस दौरान मानपुरा माचैड़ी सरपंच पिंकी रैगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।