रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी और वरिष्ठ विधायक डॉ. रेणु जोगी संभालेंगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी की बैठक में रेणु जोगी के नाम पर मुहर लगी है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो नाम तय किए गए। जिसमें रेणु जोगी और महेश देवांगन का नाम तय किया गया था।
बैठक में निर्णय हुआ रेणु जोगी पार्टी की अगली राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी। जिसके बाद ही रेणु जोगी के नाम पर मुहर लगाई गई।जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी सुप्रीमो के पद पर रेणु जोगी के नाम का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव का समर्थन लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, हरिदास भारद्वाज और इकबाल अहमद रिज़वी सहित अन्य सदस्यों ने किया। वहीं पार्टी के सबसे बड़े सदस्यता अभियान की शुरुआत अमित जोगी ने की। अगले 90 दिनों में 1 लाख 11 हजार 111 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।