भिलाई।शहर मे हो रहे अवैध कार्यो पर प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की गई जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग भिलाई शहर के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंण्डल द्वारा भिलाई शहर में धडल्ले से चल रहे जुआ,सटटा, गाजा एवं शराब की अवैध बिकी को रोकने हेतु जिला कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया उक्त अवैध कार्यो की शिकायत आम जनता द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग भिलाई शहर के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी से कि गई थी साथ ही डबरापारा तिराहे से बी.ई. सी. चौक एवं छावनी चौक से नहर पुल तक वाहन चालको द्वारा अपने वाहनो को अवैध रूप से पार्किग कि जाती है जिससे जाम लगने के कारण बड़ी दुर्घटना घट चुकी है। उक्त अवैध पार्किंग को
हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया एवं रूआबांधा, छावनी केम्प क्षेत्र, खुर्सीपार आदि स्थानो पर अवैध रूप से संचालित कबाड़ीयो को बंद करने हेतु निवेदन किया गया उक्त कबाड़ीयो के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चोरी के कार्य को बढ़वा दिया जाता है जिससे युवा वर्ग चोरी जैसे अवैध कार्य मे लिप्त है एवं सोशल मीडिया का सहारा लेकर सटटे जैसे गलत कार्यो मे लिप्त हो रहे है । जबकि उक्त समस्त कार्यो की सुचना थाना प्रभारीयों को उनके मुखबिर के माध्यम से रहती है किन्तु उनके द्वारा सात – गांठ कर छोटे आरोपीयों को पकड़ खाना पुर्ति कर लिया जाता है ऐसी शिकायत लोगो द्वारा कलेक्टर के समक्ष किया गया था।वार्ड कमांक 28 मे संचालित लोक सेवा केन्द्र ओम सांई राम के संचालक द्वारा आय,जाति,निवासी आवेदन हेतु 40 रूपये शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेनरन की शिकायत नागरिको द्वारा की गई थी।छावनी क्षेत्र एक श्रमिक बहुल्य क्षेत्र है जहां के लोग रोजी मजदुरी कर अपना जीवन
यापन करते है एवं छोटी छोटी बचत कर अपने तथा अपने बच्चो के दस्तावेज लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से बनवाते है शासन द्वारा उक्त आवेदन हेतु मात्र 40 रूपये शुल्क
निर्धारित किया गया है किन्तु ओम सांई राम लोक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा कई गुना राशि ली जाती है जिसकी शिकायत जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर महोदय के समक्ष की गई एवं कहा गया कि कोई भी लोक सेवा केन्द्र निर्धारित शुल्क से ज्यादा की राशि ली है तो उसे लोगो को वापस किया जावें एवं भिलाई, दुर्ग मे संचालित ऐसे लोक सेवा
केन्द्र का लाईसेंस निरस्त किया जावें। प्रतिनिधि मण्डल मे जिला कांग्रेस कमेटी’ जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी,महामंत्री राजेन्द्र रजक, महामंत्री कृष्ण कुमा वर्मा संगठन मंत्री मोहम्मद अफताब, प्रदीप यादव, भरत यादव, आदि लोगो द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed