पटना: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री काजल राघवानी एक बार फिर सशक्त भूमिका में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “वैदेही” 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले पटना के होटल एग्जॉटिक में फिल्म का भव्य ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें फिल्म की प्रमुख कास्ट और निर्माण टीम मौजूद रही। ड्रीमलैंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन और लेखन वीरू ठाकुर ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी अरुण पाण्डेय ने निभाई है।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता प्रकाश जैश ने कहा कि यह फिल्म सामाजिक सरोकार और पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है, जो महिला प्रधान फिल्म है। उन्होंने दर्शकों से फिल्म को परिवार के साथ देखने की अपील भी की। ऐसे फिल्मे बड़ी मेहनत से बनती है। इस फिल्म में एक आदर्श बहू, बेटी और स्त्री की भूमिका में हैं, जो पारिवारिक मर्यादा और आत्मसम्मान को केंद्र में रखती हैं। उनके अभिनय में भावनाओं की गहराई और संवाद अदायगी की सशक्तता स्पष्ट रूप से दिखती है।
फिल्म का हर दृश्य दर्शकों को नारी शक्ति का अहसास कराता है। फिल्म “वैदेही” में अहम भूमिका निभा रहे नवोदित अभिनेता मनीष तिवारी ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि वैदेही सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है। इसमें हमारी संस्कृति, परंपरा और नारी सम्मान की गहराई को बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगा। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह की संजीदा और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म का हिस्सा बना हूं।
फिल्म वैदेही में काजल राघवानी के साथ-साथ नवोदित मनीष तिवारी, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश, विनय बिहारी, लाडो मधेशिया, शिल्पी राघवानी, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, धामा वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसी नारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने संस्कार, संघर्ष और स्वाभिमान से पूरे समाज के लिए एक मिसाल बन जाती है। फिल्म का संगीत भी इसकी एक प्रमुख ताकत है। मधुकर आनंद द्वारा संगीतबद्ध गीतों को प्यारे लाल यादव, संतोष उत्त्पाती, यादव राज और संदीप साजन ने लिखा है। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने किया है, जो फिल्म में काजल की स्क्रीन प्रजेंस को और जीवंत बनाते हैं। छायांकन की जिम्मेदारी जी एल बाबू ने और संपादन संतोष हराबड़े ने किया है।
फिल्म “वैदेही” केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है। यह परंपरा और आधुनिक सोच के संतुलन को प्रस्तुत करती है और उन दर्शकों के लिए खास है जो परिवार केंद्रित और भावनात्मक सिनेमा से जुड़ाव रखते हैं। निर्माता और निर्देशक ने फिल्म को एक ऐसी प्रस्तुति बताया जो पटकथा, संवाद और अभिनय की गहराई के लिए जानी जाएगी।18 जुलाई को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, तो दर्शक एक संस्कारों से भरी, प्रेरणादायक और भावनात्मक कहानी से रूबरू होंगे, जिसकी झलक पहले से ही ट्रेलर में नजर आ रही है। काजल राघवानी की यह भूमिका निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी। मौके पर अभिनेता धामा वर्मा, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर शशि भूषण मौजूद रहे।