कांकेर, 14 जून 2023
महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने 4 जून 2023 को दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें संस्था के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की पुष्टि पाई गई। बच्चों के साथ मारपीट करने की घटना का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था। जिसके बाद जांच दल ने जाकर मौोके पर जांच पड़ताल की थी। जांच दल के सामनेे आरोपी रीना लारिया ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करना कबूल भी किया था।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया (संविदा) के विरुद्ध 30 मई 2023 को भी एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में 05 जून 2023 को कार्यालय मुख्यमंत्री निवास, छत्तीसगढ़ शासन से भी जांच हेतु पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें वर्णित शिकायत अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के पूर्व कर्मचारी (संविदा) द्वारा तत्कालीन पद से त्याग पत्र देने के बाद भी वर्ष 2022-23 का कार्यालयीन रोकड़-बही का संधारण किया गया है।
School Update : 16 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, 26 जून तक बंद रखने के निर्देश जारी।
शिकायत के सन्दर्भ में कलेक्टर कार्यालय द्वारा जांच समिति बनाई गई थी। समिति से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में रीना लारिया एवं पूर्व कर्मचारी (संविदा) द्वारा दिये गये कथनों से शिकायत की पुष्टि होती है।