-3 सदस्यीय एसआईटी को सौंपा गया जांच का जिम्मा

-पत्रकारों की जांच रिपोर्ट मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव मारपीट मामले की जांच एसआईटी करेगी। वहीं कांकेर के टीआई को भी पद से हटा दिया गया है। मारपीट मामले जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद ये बड़ा निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर आईजी ने 3 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है।आपको बता दें कि आज शाम ही पत्रकारों की बनायी जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बस्तर आईजी को इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। जांच टीम में कांकेर के डीएसपी आकाश मरकाम और सब इंस्पेक्टर राजेश राठौर भी शामिल किये गये हैं। आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण पर 26 सितंबर को ही कोतवाली कांकेर में धारा 294, 323, 506, 34 भादवि सहित अन्य धाराओं के तहत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था।

उधर राज्य सरकार के निर्देश पर एसपी कांकेर ने कांकेर के थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख को हटा दिया है। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। मोरध्वज के स्थान पर एसआई राजेश राठौर को कांकेर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले वो गोंडाहूर के थाना प्रभारी थे। वहीं निरीक्षक जवाहर गायकवाड को रक्षित केंद्र कांकेर से गोंडाहूर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed