उज्जैन, 9 जुलाई 2020

कानपुर में चौबेपुर थाने के 8 पुलिसवालों को मारकर फरार हुए गैंगस्टर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया  गया है। पुलिस ने विकास को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा। विकास दुबे को महाकाल थाने से पुलिस अज्ञात स्थान पर लेकर गई है। आरोपी विकास दुबे गुरुवार सुबह 250 रुपए का टिकट लेकर अपने 2 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था। लेकिन  मंदिर के पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ उसने विकास को पूछताछ के लिए रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

विकास दुबे पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. इससे पहले बुधवार को वो पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद से भाग गया था. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है. विकास दुबे एक क्रूर हत्यारा है. मध्य प्रदेश की पूरी पुलिस अलर्ट पर थी. उसे उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. हमने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी।

 

0Shares
loading...

You missed