करगिल, 25 अगस्त 2023

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख के कारगिल में एक रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे के आखिरी चरण में कारगिल में भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह लद्दाख के लोगों की जमीन छीनकर अडानी समूह को देना चाहती है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इसी कारण से बीजेपी की सरकार लद्दाखी लोगों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देते हैं क्योंकि इसके बाद वे स्थानीय लोगों की जमीन नहीं ले पाएंगे. लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी.

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है…एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है…दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है.पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था कि चीन लद्दाख में भारतीय क्षेत्र को हड़प रहा है.उन्होंने कहा कि खराब मौसम की वजह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ने लद्दाख नहीं आ पाए थे.

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था. हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था…यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं’,यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला. यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका.यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया.

CG Assembly Election 2023 : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु मुख्य चुनाव आयुक्त ने एनफोर्समेंट एजेंसियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने का दावा किया है. राहुल गांधी के दावे पर पलटवार करते हुए भाजपा ने एक बार फिर से वंशवाद की याद दिलाते हुए गांधी परिवार और कांग्रेस को मजबूर करार दिया है. भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर ) अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्टर में एक तरफ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर उन्हें वंशवाद से प्रेरित और मजबूर बताया है तो वहीं इसी पोस्टर के दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर उन्हें राष्ट्रवाद से ओतप्रोत और मजबूत बताया है. भाजपा ने इस पोस्टर के जरिए गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि, “मजबूर बनाम मजबूत.कांग्रेस के लिए वंशवाद प्रथम, जबकि भाजपा के लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि.

0Shares
loading...

You missed