बिलासपुर।शहर की मृणालिका दुबे पिता-स्व.ई.पं. जगदीश प्रसाद तिवारी एवं माता-स्व.श्रीमती सविता तिवारी ग्राम हाँफा बिलासपुर की तीसरी सुपुत्री के लगातार केबीसी में आने के लिए तैयारी कर रहीं थी की अब वे हॉट सीट पर पहुंच गई हैं। भाई ने बताया कि मृणालिका दुबे उनकी बहन है, तथा प्रारंभ से ही वे मेधावी एवं विभिन्न क्षेत्रों में काफी ज्ञान रखती हैं, मृणालिका दीदी (पति श्री सुरेश दुबे) वर्तमान में नासिक में निवासरत हैं, वे प्रारंभ से ही मेधावी रहीं है, और उन्हें कहानियां लिखने और सुनाने का शौक है,अभी महाराष्ट्र के दो एफ एम रेडियो चैनलों से उनकी संस्पेंस और हॉरर कहानियों का प्रसारण हो रहा है,वहीं प्रतिलिपि वेबसाइट तथा अमेजन ई बुक पर उनकी कहानियां लगातार प्रकाशित हो रही है, अब तक उन्होंने लगभग 250 कहानियां लिख चुकी हैं तथा उनका लेखन सतत जारी है।वे सम्भवतः गुरुवार 8 अक्टूबर को वे अमिताभ बच्चन के समक्ष हॉट सीट पर बैठेंगी,विवेक तिवारी समस्त तिवारी परिवार एवं ग्राम हाँफा और बिलासपुर के समस्त नागरिक गणों ने मृणालिका दुबे को उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed