रायपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ बयानबाजी करना पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को भारी पड़ गया। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने कुलदीप जुनेजा नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
जुनेजा ने निकाय चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी भी की थी। यही नहीं, कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा की पार्टी में वापसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी।
दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है। नैतिकता भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना जरूरी है। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली।’