रायपुर, 2 सितंबर 2022
चंदेल ने कहा कि जिस राज्य में चपरासी के 90 पद के लिए सवा दो लाख लोग आवेदन करते हों, उस राज्य में बेरोजगारी के ऐसे आंकड़ों पर इतराना समझ से परे है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश सरकार में अगर हिम्मत है तो इन आंकड़ों को विधानसभा के पटल पर रखें।
चंदेल ने कहा कि विधानसभा में 5 लाख नौकरी देने के सरकार के फर्जी दावों की पोल खुल गई फिर भी सरकार के मुखिया ज़रा भी शर्मिंदा नहीं हुए।
गौरतलब है कि 31 अगस्त को सीएमआईई की ओर से अगस्त माह के बेरोजगारी के आंकड़े जारी किये गए थे, जिनमें छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.4 फीसदी आंकी गई थी, जबकि देश की बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी आंकी गई थी। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों की की सीएमआईई की सूची में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला था। जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर बीते दिनों बेरोजगारी को लेकर किये गए प्रदर्शन को नौटंकी बता कर हमला बोला था।