रायपुर, 19 दिसंबर 2020
रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (mla vikas upadhyaya) का कांग्रेस पार्टी ने कद बढ़ाते हुए उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय सचिव (general secretary) नियुक्त किया है। साथ ही विकास उपाध्याय को असम राज्य का सहप्रभारी भी बनाया गया है। केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र में कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह (anirudh singh) और पृथ्वीराज प्रभाकर साठे (prithviraj prabhakr sathe) को असम का सह प्रभारी बनाया गया है।
एआईसीसी में राष्ट्रीय सचिव और असम का सह प्रभारी बनाए जाने पर विधायक विकास उपाध्याय ने कांग्रेस हाईकमान के प्रति आभार व्यक्त किया है। विकास उपाध्याय ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल, पीएल पूनिया, भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के प्रति आभार जताया है।
इसी तरह केरला में पूर्व सांसद पी. विश्वनाथन, पूर्व एमएलसी ईवान डिसूजा और पीवी मोहन को वहां प्रभारी सचिव बनाया गया है।