-धर्मजीत पहुंचे बैगा आदिवासियों के बीच

-खुड़िया चौकी पहुंच निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए कहा

मुंगेली/लोरमी(साज़िद खान)।वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बैगा आदिवासियों को बेरहमी से मारा गया।लोरमी विधानसभा के वन ग्राम लमनी,बोहिरा के घने जंगलों में बसे बैगा आदिवासियों से मिलने धर्मजीत पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वन विभाग के डिप्टी रेंजर मंगल सिंह ठाकुर के द्वारा गांव के एक युवक को शिकार के नाम पर बेरहमी से मारपीट की गई उसे इतना मारा गया कि उसके हाथ के हड्डी में सूजन आ गया जिसके लिए उसे लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जब इसकी जानकारी लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह को हुई तो वे अपने काफिले के साथ जंगल में बसे बैगा आदिवासियों से मिलने पहुंचे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बैगा आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे वे वन विभाग के अधिकारियों को खुले तौर पर कहा कि इस तरह से अगर बैगा आदिवासियों के साथ मारपीट की जाएगी तो वह होने वाले विधानसभा सत्र पर इसकी आवाज बुलंद करेंगे धर्मजीत सिंह ने वन विभाग के अधिकारी को तत्काल वहां से हटाने की बात कही और उचित न्याय कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जैसे ही गांव पहुंचे ग्रामीणों ने अति उत्साह के साथ उनका स्वागत किया उसके बाद अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में उन्हें विस्तार से बताया।

बैगा आदिवासियों का कहना है कि वन विभाग के द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है उनके गांव में हो रहे विकास कार्य को भी विभाग के द्वारा रोका जा रहा है जिससे उनका गांव विकास से काफी दूर हो रहा है ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारे गांव में विकास नहीं होगा तो हम कैसे जी पाएंगे धर्मजीत सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि मैं आप लोगों के साथ कोई अत्याचार नहीं होने दूंगा और जरूरत पड़ने पर मैं विधानसभा में आपके बातों को उठाऊंगा आप निश्चिंत रहें मैं आपके साथ हूं धर्मजीत सिंह वहाँ से सीधे खुड़िया चौकी पहुंचकर बैगा आदिवासियों के साथ हुए मारपीट की जानकारी ली और चौकी प्रभारी से कहा कि इसका निष्पक्ष जांच करें और जो दोषी है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

0Shares
loading...

By Admin

You missed