मुुंगेली।लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने मद से सोनोग्राफी मशीन की सौगात दी है धर्मजीत सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी पहुंचकर सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया उनके साथ मुंगेली जिले के कलेक्टर श्री एल्मा भी उपस्थित रहे ।क्षेत्र में स्वास्थ्य के संदर्भ में विधायक धर्मजीत सिंह लगातार प्रयास करते आ रहे हैं और उनके लिए जिला का लोरमी ऐसा पहला ब्लॉक है जहां पर सोनोग्राफी मशीन 50 बिस्तर हॉस्पिटल में शुरू किया गया है धर्मजीत सिंह ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन लगने से हमारे गरीब महिला और पुरुष को जांच कराने में सुविधा होगी क्योंकि सोनोग्राफी जांच का ज्यादा पैसा लगने से मरीज उसका जांच नहीं करा पाते इसी कारण धर्मजीत सिंह ने 50 बिस्तर वाले हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन लगाकर आज लोरमी की जनता को स्वास्थ्य संबंध में एक नया आकार दिया है क्षेत्र की जनता उनको नमन करती है उद्घाटन में लोरमी के बीएमओ डॉक्टर जीएस दाऊ एवं उनका पूरा स्टाफ शामिल था साथ ही लोरमी के एसडीएम नवीन भगत,तहसीलदार रिचा सिंह व जनप्रतिनिधि शामिल थे।

खुड़िया को पर्यटन स्थल बनाने के लिए धर्मजीत दिए 20 लाख रुपए

खुड़िया मुंगेली जिले का एकमात्र ऐसा जलाशय जो ब्रिटिश जमाने का बना हुआ है जिसे राजीव गांधी जलाशय के नाम से भी जाना जाता है धर्मजीत सिंह राजीव जलाशय पहुंचकर सिंचाई विभाग को अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।

धर्मजीत सिंह ने कहा लोरमी विधानसभा का एकमात्र पर्यटन स्थल जो कि खुड़िया है यहां पर हर संभव में पर्यटन स्थल बनाने के लिए मदद करूंगा पर्यटन स्थल बनने से क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनेगी साथ ही यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिल सकेगा ।पर्यटन स्थल के लिए सरकार ने घोषणा की है इसी संदर्भ में मैं इसे नई सौगात देते हुए 20 लाख देने की घोषणा करता हूं धर्मजीत के इस पहल से खुड़िया वनग्राम के लोग प्रफुल्लित हो गए धर्मजीत सिंह ने कहा जब तक मैं जिंदा हूं अपनी जनता की सेवा करते रहूंगा इसके लिए चाहे मुझे जो भी करना हो करूंगा अपनी जनता के आन बान और शान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। धर्मजीत सिंह खुड़िया की मांग को पूरा करते हुए उन्हें पर्यटन स्थल की घोषणा की है जिसमें पूरा जोर विधानसभा में उठाएंगे।

फर्जी पट्टा और बेजा कब्जा वालों पर बरसे धर्मजीत

धर्मजीत सिंह आज अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र में फर्जी पट्टे का खेल खेला जा रहा है उसे तत्काल बंद कर कार्यवाही करें, फर्जी पट्टा बनाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें इस संदर्भ में क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने कलेक्टर और एसडीएम को सख्त हिदायत दिया और कहा कि जितने भी फर्जी पट्टा बने हैं उसके तत्काल जांच कर उसे निरस्त कराने और जिसने भी पट्टा बनाया है उसे तत्काल उस पर कानूनी कार्रवाई करें हाल ही में लोरमी में लगातार फर्जी पट्टे का खबर अखबार के माध्यम से चल रहा है उसी संदर्भ में आज क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 10 के वार्ड वासियों ने विधायक धर्मजीत से मिले और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मजगांव में एक व्यक्ति के द्वारा फर्जी पट्टा बनाकर भूमिका कब्जा कर रहा था जिसकी शिकायत लोरमी एसडीएम को की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामवासी आज क्षेत्र के विधायक से मिले क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए।कलेक्टर ने दिया आश्वासन फर्जी पट्टा बनाने वाले पर होगी कार्रवाई।मुंगेली कलेक्टर से आज लोरमी नगर पंचायत के लोग मिलकर फर्जी पट्टा की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही फर्जी पट्टा की जानकारी लेकर बनाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही जो इसमें सम्मिलित है उसे भी नहीं बख्शा जाएगा उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त कर कहा कि मैं इस पर उचित कार्रवाई करूंगा।

0Shares
loading...

By Admin

You missed