नई दिल्ली, 02 फरवरी 2021

बजट पेश हो चुका है, अगर आप अब तक ये हिसाब लगाने में जुटे हैं कि आपको कहां राहत मिली है और कहां नहीं, तो इस बीच एक खबर LPG सिलेंडर को लेकर भी सुन लीजिए. IOC ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी हर महीने गैस की कीमतों की समीक्षा करती है.  हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

महंगा हुई कमर्शियल LPG सिलेंडर 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए LPG सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2kg) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये नई दरें 1 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं. आपको बता दें कि दिसंबर में IOC ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे. कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे.

कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े

दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1539 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1349 रुपये थी, यानी 190 रुपये बढ़ गए हैं. मुंबई में कीमतें 1297.50 रुपये से बढ़कर 1488 रुपये हो गई है. कोलकाता में कीमतें 1410 रुपये से बढ़कर 1604 रुपये हो गई हैं. जबकि चेन्नई में रेट 1463.50 से बढ़कर 1654.50 रुपये हो गई है.

इसके अलावा राजस्थान में इसकी कीमत अब 1360 रुपये से बढ़कर 1550 रुपये हो गई. दरअसल पिछले दिनों राजस्थान में पेट्रोल के दाम भी बहुत अधिक थे. कंपनियों की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक, राज्य में घरेलू सिलेंडरों की मौजूदा दर 698 रुपये है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अगले माह तक 14.2 किलो एलपीजी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की दर में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े

तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि 1 फरवरी को बजट पेश  होने से पहले ही LPG सिलेंडर की कीमतों में महंगाई का तड़का लग जाएगा, लेकिन IOC समेत दूसरी तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. IOC की वेबसाइट के मुताबिक फरवरी 2021 के लिए रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतें नहीं बढ़ीं हैं. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर अब भी 694 रुपये का ही मिल रहा है, मुंबई में भी दाम 694 रुपये हैं. जबकि कोलकात में दाम 720.50 रुपये ही हैं. चेन्नई में एलपीजी का रेट 710 रुपये है. ये लगातार दूसरा महीना होगा जब तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए हैं.

ऐसे चेक करें एलपीजी के दाम 

अगर आप चाहें तो मिनटों में अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट को चेक सकते हैं। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

0Shares
loading...

You missed