रायपुर, 20 जून, 2020
धमतरी जिले में रेत माफियाओं द्वारा ग्रामीणों औऱ जिला पंचायत सदस्यों पर किये गए जानलेवा हमले के मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह का माफियाराज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अफसरों और जिला प्रशासन के अफसरों को दिये हैं।
गौरतलब है कि धमतरी के जोरातराई इलाके में गुरुवार रात अवैध खनन रूकवाने गए जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव सहित 4 लोगों को गंभीर चोटें आई है. गुरुवार रात जब जिला पंचायत सदस्य अपने 30 साथियों के साथ खदान पहुंचे और मशीन से चल रही खुदाई रोकने की कोशिश की तो उन पर तलवार, लाठी और डंडे से हमला किया गया. इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि उन्हें कमरे में बंद कर कई घंटे तक पीटा भी गया.
इस हमले में जिला पंचायत सदस्य का एक हाथ टूट गया और शरीर पर जगह-जगह मारपीट के निशान भी है. वहीं उनके साथ हमले का शिकार हुए लोगों के चेहरे और पीठ पर भी गंभीर जख्म देखे जा सकते हैं. घायल खूबलाल ने बताया कि जो लोग पहले शराब ठेका चलाते थे वही लोग अब रेत खदानों को चला रहा हैं.
कहा जा रहा है कि इनमें यूपी, बिहार और पंजाब के गुंडे तत्व शामिल हैं जिन्होंने लाठी, रॉड और तलवारों से हमला किया. जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक खदानों में नियम के खिलाफ मजदूरों की जगह मशीनों से काम लिया जा रहा है. इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था.