रायपुर, 6 नवंबर 2023

शुभम सोनी नाम के शख्स ने खुद को महादेव बेटिंग एप का मालिक बताकर करोड़ों रुपया दुबई से छत्तीसगढ़ पहुंचाए जाने का खुलासा करने के बाद एक तरफ प्रदेश की सियासत गर्म है, वहीं इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले को एक पत्र सौंपकर रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि महादेव सट्टा एप के मुखिया शुभम सोनी ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल का नाम लिया है। इससे प्रशांत अग्रवाल के एसपी पद पर रहते निष्पक्ष चुनाव कराया जाना संभव नहीं होगा। इसलिये प्रशांत अग्रवाल को फौरन उनके पद से हटाया जाए। रीना बाबा साहेब कंगाले को उनके दफ्तार में जाकर ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, सांसद सुनील सोनी और चुनाव आयोग संपर्क समिति के विजय शंकर मिश्रा शामिल रहे हैं।

 

आपको बता दें कि एक दिन पूर्व शुभम सोनी नामक व्यक्ति ने एक वीडियो जारी करके स्वयं को महादेव बेटिंग एप का मालिक बताया है और छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में रूपयों के लेन देन की बात कही गई थी, जिसे आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग पहुंची है। शुभम सोनी ने किसी वर्मा की मदद से मुख्यमंत्री और बिट्टू के साथ मुलाकात करना बताया है।

आप भी सुनें बीजेपी की ओर से जारी किया गया शुभम सोनी का वायरल वीडियो।

 

0Shares
loading...

You missed