कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बड़ा हादसा हो गया। कुआं धंसने से उसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए। घटना की जानकारी मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंच SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, घटना कोरबा जिले के जटगा चौकी के बनवार गांव की है। छोटूराम श्रीवास ने अपने घर के बाहर दो महीने पहले एक कुआं खोदा था। कुएं में मोटर पंप पड़ा था जो खराब हो गया था। उसे निकालने के दौरान ही हादसा हो गया।
हादसे में छोटूराम श्रीवास, उसकी पत्नी कंचन श्रीवास और बेटा गोविंद श्रीवास दब गए। हादसे की जानकारी छोटूराम के भाई ने प्रशासन को दी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार जब छोटूराम श्रीवास का परिवार मोटर निकाल रहा था उसी समय अचानक से कुआं भरभरा कर गिर गया। जिसमें परिवार के तीनों सदस्य दब गए। परिवार के बाकी सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कुआं धंसा हुआ पाया। बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। आसपास उनकी तलाश की गई गई लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद प्रशासन को जानकारी दी गई।
जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि तीन लोग कुएं में धंसने से दब गए हैं। जिनका रेस्क्यू अभी जारी है।दो महीने पहले खोदा गया था कुआं चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि परिवार से पूछताछ में पता चला कि दो महीने पहले ही कुआं खोदा गया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो दिन पहले खेत के पास भी ऐसी ही जमीन धंस गई थी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।