रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक उलटफेर किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेंटिना लकड़ा ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में 8 IPS अधिकारी के साथ ही 75 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस उलटफेर के बाद राज्य के कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।
सुमित कुमार को बिलासपुर से जगदलपुर नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह ईशु अग्रवाल का राजनांदगांव से रायपुर, मयंक मिश्रा का सरगुजा से रायगढ़ और हर्षित मेहर का रायगढ़ से दुर्ग ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य सरकार प्रशासनिक सर्जरी कर सकता है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर एसीबी और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है उनमें से एक एडिशनल एसपी, एक डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल है। सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तीसरी वाहिनी में तैनात एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई, डीएसपी प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन को एसीबी और ईओडब्ल्यू में भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।