नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022
4.3 फीसदी तक बढ़ी कीमतें
मारुति सुजुकी के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न इनपुट लागतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 फीसदी से लेकर 4.3 फीसदी तक की वृद्धि की है.
सभी मॉडल पर लागू होंगी नई कीमतें
मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “सभी मॉडलों की एक्स शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसतन 1.7 फीसदी वृद्धि हुई है. नई कीमतें 15 जनवरी, 2022 से प्रभावी कर दी गई हैं”
मारुति सुजुकी Alto से लेकर S-Cross तक कारों की श्रृंखला बेचती है. जिनकी कीमत क्रमश: 3.15 लाख रुपये और 12.56 लाख रुपये के बीच है.
पिछले साल तीन बार बढ़ी कीमतें
बता दें कि ऑटो प्रमुख ने पिछले साल तीन बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिसमें जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
पिछले महीने ही कंपनी ने कहा था कि पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण उसे कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर होना पड़ा.