संयुक्त प्रयास और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली मरवाही में जीत-भूपेश बघेल
रायपुर।कांग्रेस संगठन के नेता और विधायक रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मरवाही जीत की बधाई दी है। इस दौरान बिलासपुर के नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही तथाकथित जोगी गढ़ को ध्वस्त करने की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने आवास में मुलाकात के बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ना केवल स्वीकार किया। बल्कि जीत का सारा श्रेय टीम के संयुक्त प्रयास को दिया।
मरवाही उप चुनाव जीत के बाद बिलासपुर से सभी कांग्रेस नेता और विधायक नव निर्वाचित विधायक डॉ.के.के. ध्रुव के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने रायपुर स्थित सीएम आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ध्रुव ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी।
सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं और संगठन के नेताओं के साथ विधायकों को राजीव भवन में आयोजित सभा के बीच संबोधित किया। सीएम ने कहा कि यह विकास और कार्यकर्ताओं की संयुक्त प्रयास की जीत है। हमें अब मरवाही के विकास के लिए काम करना है। जनता के विश्वास पर खरा उतरकर रहना है। नव निर्वाचित विधायक डॉ.ध्रुव की जिम्मेदारी है कि भोले भाले मरवाही विधानसभा के आदिवासियों की सुख दुख में भागीदारी बने। विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए।
मुलाकात के दौरान नवनिर्वाचित विधायक डॉ.के.के.ध्रुव विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, निकाय मंत्री डॉ.शिव डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लकमा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद ज्योत्सना महंत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम को सभी नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान बिलासपुर से विधायक और दक्षिण मरवाही के प्रभारी शैलेष पाण्डेय, जीपीएम संगठन प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय विशेष रूप से मौजूद थे। सभी ने डॉ.ध्रुव के साथ सीएम बघेल को बताया कि जनहित योजनाओं के सफल क्रियान्यवयन और सरकार की विकासपरक नीतियों को मरवाही की जनता ने वोट दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री को अनन्त शुभकामनाएं है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन, सीएम के राजनैतिक सलाहकार राजेश तिवारी, शैलेश नितिन, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, तखतपुर विधायक रश्मि, अनिता और पार्टी कमोबेश सभी वरिष्ट कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान सभी ने सीएम के समर्थन में जयघोष भी किया।