नामांकन पूर्व स्व अजीत जोगी के कब्रिस्तान जाकर मत्था टेका लिया आशीर्वाद
बिलासपुर।मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन जनता कांग्रेस जोगी से प्रत्याशी और जनता कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी और ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।इस दौरान अमित जोगी की माँ रेणु जोगी भी मौजूद रहीं। छत्तीसगढ़ में हो रहे एक मात्र विधानसभा मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है।
नामांकन दाखिले के पूर्व अमित जोगी स्व अजीत जोगी के कब्रिस्तान पहुंचे और पिता अजीत जोगी के कब्र में फूल चढ़ाने के बाद निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना हुए।इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। मालूम हो कल बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया था।
वहीं कुछ देर पहले ही छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोगी परिवार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, हम किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोक रहे हैं। मरवाही आरक्षित सीट है। जो आदिवासी होगा, वही चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट है और वहां से हमारी जीत पक्की है। मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को मरवाही रवाना होने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। दरअसल आज मरवाही उपचुनाव को लेकर अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने एक साथ नामांकन फार्म दाखिल किया।आगे स्क्रूटनी के बाद यह तय होगा कि मरवाही का जोगी कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा।