गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही। जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में उठापटक शुरू हो गई है। जीपीएम में भाजपा कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बीच चुनावी घमासान होना है पर जिस तरह से भाजपा और छजका के कार्यकर्ता पदाधिकारी कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं।

उससे तो यही लग रहा है कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद अब उपचुनाव में भी कांग्रेस अपना परचम लहराएगी, आपको बता दें शुक्रवार को जोगी परिवार के करीबी शमीर अहमद के साथ ही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 2 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए थे, वहीं अब भाजपा के राकेश जलन अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा ने दो पार्षदों पारस चौधरी पार्षद एवं प्रेमवती पार्षद ने मुख्यमंत्री के सामने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के माध्यम से आज कांग्रेस के रीति नीति एवं कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए। सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने लेंगे कांग्रेस की सदस्यता.छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बाद अब मरवाही उपचुनाव के पहले भजपा को बड़ा झटका लगा है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed