कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा मुख्य मार्ग बीती रात हादसा हुआ। ट्रक और बाइक के बीच दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार सड़क किनारे खेत में गिर गए। बाइक ट्रक के नीचे आ गई। जिसके बाद बाइक नीचे फंस गई। बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई।

जानकारी के मुताबित बाइक पर दो लोग सवार थे, जो ग्राम लेपरा के रहने वाले हैं, जो रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। चौकी प्रभारी मगतु राम ने बताया कि केंद्ई के पास एक सड़क घटना हुई है। जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल दाखिल किया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ लग गई। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को 112 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0Shares

You missed