रायपुर 03 मई 2021

छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एवं उपचार की स्थिति बेहतर होने से मेडिकल ऑक्सिजन की आवश्यकता लगातार कम हो रही है। सरप्लस ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को भी सप्लाई की जा रही है।

ऑक्सीजन की इतनी खपत हुई

छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को 169 मीट्रिक टन, 27 अप्रैल को 155 मीट्रिक टन, 28 अप्रैल को 149 मीट्रिक टन, 29 अप्रैल को 114 मीट्रिक टन, 30 अप्रैल को 130 मीट्रिक टन की खपत हुई। इसी तरह 1 मई को 97 मीट्रिक टन और 2 मई को 104.72 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की खपत हुई है।

कोरोना महामारी के संकट के इस काल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सिजन अन्य राज्यों की कोरोना पीड़ितों के लिये संजीवनी का काम कर रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ में मेडिकल आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल आक्सीजन की अन्य जरूरतमंद राज्यों को भी आपूर्ति की जा रही है।

0Shares
loading...

You missed