पंडरिया, 1 अक्टूबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज पंडरिया में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री अफसरों पर काफी नाराज दिखाई दिये। मुख्यमंत्री ने अफसरों को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर कार्यालय पहुंचें, लेटलतीफी नहीं चलेगी, भूलें नहीं आप जनता के नौकर हैं, मालिक बनने की भूल न करेँ।

मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि बरसात समाप्त होने वाली है, खराब सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करें। अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन हो।

अवैध शराब की शिकायत आ रही है। यह बिल्कुल भी नही होना चाहिए। पंडरिया के कुंडा, व वनांचल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश।

मुख्यमंत्री ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के जिला नोडल अधिकारी की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई।  जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए।  पटवारी की शिकायत प्राप्त हो रही है, कार्य के लिए किसानों से पैसा लेन देन की, जांच करा कर कार्रवाई करें ताकि जनता को असुविधा न हो।

TDS: अपने ही खाते से ज़्यादा कैश निकाला है तो कटेगा टीडीएस, डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने सरकार का नया दांव।

मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में देवगुड़ी बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर और शैलेश पांडे भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा की आत्म संतुष्टि के लिए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन अपना शत प्रतिशत देकर करें। सीएम ने कहा कि कोविड काल में बहुत ही प्रशंसनीय कार्य हुआ है, कोविड के दूसरे फेज के पीक में नर्सिंग के लिए ट्रेनिंग भी दी गई।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित अधिकारियों से शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कार्य करने के लिए कहा। जहां-जहां देवगुड़ी है, वह विकासखण्ड आदिवासी क्षेत्र में आते हैं या नहीं यह सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में स्थित पुजारी को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7000 रुपए की राशि देना सुनिश्चित किया जा सके।

सीएम ने डीएमएफ निधि से बुनियादी सुविधाओं को स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैँ। आदिवासी अंचलों में बिजली कटौती की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने विद्युत अभियंता को विद्युत प्रबंधन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जब समीक्षा बैठक स्थल पहुंचा तो उन्हें देखऩे के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीपैड पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए लोगों में होड़ मची रही। मुख्यमंत्री ने भी हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

 

0Shares
loading...

You missed