जयपुर
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में शनिवार को राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरस प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग को लेकर विचार विमर्श किया गया कि दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में सरस प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग को किस तरह से किया जाए ताकि सरस प्रोडक्ट को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया की राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर कौन-कौन से सकारात्मक कदम उठाए जिससे गुणवत्ता युक्त सरस प्रोडक्ट को दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों तक सुलभता से पहूंचाया जा सके।
जानकारी के अनुसार सरस डेयरी का दूध, दही, फ्लेवर मिल्क, क्रीम, कलाकंद और गुणवत्ता युक्त मिठाईयों की बाजार में बहुत अच्छी मांग है। बीकानेर डेयरी द्वारा हाल ही में कैमल मिल्क से तैयार बिस्किट भी लॉन्च किए है, इन सब सरस प्रोडक्ट को दिल्ली एनसीआर के मार्केट में उतरने के लिए बैठक रणनीतिक विचार विमर्श किया गया। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स में अपनी गहरी रुचि दिखाई तथा जल्द ही दिल्ली और एनसीआर के ग्राहकों को सरस प्रोडक्ट मिलने की उम्मीद है।
बैठक में दिल्ली संपर्क कार्यालय के आवासीय प्रबंधक सुरेश कुमार सेन, अजमेर सरस डेयरी के प्रबंध संचालक रामजीलाल चौधरी, राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के दामोदर सिंह सहित गंगानगर, बीकानेर, भीलवाड़ा, सीकर, अलवर , अजमेर के मार्केटिंग विभाग के विभिन्न प्रतिनिधियों और दिल्ली एनसीआर के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हिस्सा लिया।