रायपुर,

रायपुर के अवंति विहार में रहने वाली एक 34 वर्षीय महिला के साथ 2017 में होली मिलन समारोह के बहाने छेड़छाड़ करने के आरोपों में घिरे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के मामले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस व्यक्तिगत प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास ही नहीं करती है। धरमलाल कौशिक जी के खिलाफ शिकायत की गई है। उस शिकायत का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। धरमलाल कौशिक जी एक जिम्मेदार सम्मानित नेता हैं और उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

शैलेष नितिन ने कहा कि अभी तो सरकार या पुलिस ने कोई कार्रवाई धरमलाल कौशिक के खिलाफ नहीं की है। फिर भी छेड़खानी को लेकर धरमलाल का इस मामले में सरकार और कांग्रेस को घेरना बेहद गैर जिम्मेदार हरकत है।  शैलेष ने कहा कि अगर धरमलाल कौशिक के खिलाफ कोई षड्यंत्र हो रहा है तो उन्हें स्वयं सामने आकर षड़यंत्र के बारे में पुलिस को बताना चाहिए था। महिला ने गंभीर शिकायत की है। धरमलाल कौशिक को तो स्वयं इस शिकायत की जांच की मांग करनी चाहिये। जिस एजेंसी से धरमलाल कौशिक चाहें उसी एजेंसी से इस प्रकरण की जांच के लिये सरकार तैयार है।

 

शैलेष नितिन ने धरमलाल कौशिक को  नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार में मंत्री रहे एम जे अकबर का उन्हें अनुसरण करना चाहिये, जिन्होंने की मीटू में फंसने के बाद पद छोड़ा और स्ऐवंय जांच की मांग की, जांच का सामना भी किया है।

गौरतलब है कि कल ही रायपुर की एक महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धरमलाल कौशिक पर होली मिलने की आड़ में छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।

 

 

 

0Shares
loading...

You missed