जयपुर

विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बुधवार को विधान सभा में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने साफा व शॉल ओढाकर सम्‍मान पत्र भेंट कर स्‍वागत किया। संघ के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधान सभा की कार्यवाही को देखा।

इस मौके पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, सुरेश चारभुजा, भगवान चांदीराम, कमल गंगवाल, गिरीश लालवानी, राकेश डीडवानिया, एडवोकेट ईशान मिश्रा, जरनैल सिंह जी, CA यश डाणी, विवेक जैन, विजय जैन पांड्या, संजय कुमार जैन, अमित डाणी, सर्वजीत छाबड़ा और मुकेश डिडवानिया मौजूद थे।

0Shares

You missed