जयपुर

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ नीरज कुमार पवन ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। डॉ पवन ने कहा कि बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, इसके लिए यूनिसेफ के सहयोग से युवा बोर्ड द्वारा स्टेट लेवल ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑन मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम ’’मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’’ तीन चरण में मई माह के प्रत्येक शनिवार 17, 24 व 31 मई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। डॉ पवन ने कहा कि इसमें काउंसलर्स व एक्सपर्ट्स के माध्यम से लगभग दस हजार बच्चों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्हें मानसिक तनाव से दूर रह्ने सहित विभिन्न विषयों पर उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विकसित राजस्थान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत राजस्थान युवा नीति-2025 बनाई गई है। इसी क्रम में बुधवार को राजस्थान युवा नीति-2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए यूएनएफपीए के तकनीकी सहयोग से अंतर-विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग एवं अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड डॉ. नीरज कुमार पवन द्वारा की गई। राजस्थान युवा नीति-2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, हरित विकास में युवाओं की भूमिका, शिक्षा और कौशल, उद्यमिता और रोजगार, स्वस्थ युवा, सामाजिक न्याय और जेंडर समानता पर मंथन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया गया।

बैठक में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, आशीष मोदी, स्टेट हेड यूएनएफपीए डॉ दीपेश गुप्ता, मनीष कुमार, यूनिसेफ के अधिकारी, सदस्य सचिव राजस्थान युवा बोर्ड कैलाश चंद पहाड़िया तथा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

You missed