बीकानेर, 4 अक्टूबर 2020
शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की गई छात्रवृत्ति व प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार 4 अक्टूबर को शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के उन मेघावी विधार्थियो को आज छात्रवृति प्रदान की गई है जो उच्च शिक्षा में अध्ययनरत है और उच्च शिक्षा हेतु कोचिंग कर रहे है । शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज सार्वजनिक प्रन्यास {सेवगों की बगीची} के प्रांगण में मास्क लगाकर और सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में दो छात्रों को अध्यन करने हेतु 35 -35 हजार और 10 छात्रों को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप 2500 2500 रुपये प्रदान किये गए । समारोह के मुख्य अतिथि एयरपोर्ट निदेशक योगेश कुमार भोजक ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने घर का माहौल बदलो अगर पढ़ाई का माहौल नही है तो अपना स्थान बदलो जिंदगी के पहले 25 साल अहम होते है जो इनमें जो मेहनत करता है वो सफल होता है उसकी जिंदगी संवर जाती है वैसे भी हम सब मध्यमवर्गीय परिवार से आते है और मध्यमवर्गीय परिवारों के विकास का आधार शिक्षा ही है । विशिष्ट अतिथि जोधपुर के एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा ने कहा कि आज का परिवेश अपने और अपने परिवार को शसक्त करने का है और इसका सीधा रास्ता आपकी काबलियत से निकलता है। आप किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते है अगर उसमे शिक्षा का समावेश हो जाये तो आपकी काबलियत चार गुना हो जाती है और आप एक सफल इंसान बन जाते है अपने जीवन की दिशा और दशा को बदलने वाला इतिहास बनाता है । समिति संयोजक महेश कुमार भोजक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए उच्च शिक्षा समिति के कार्ययोजना का विस्तारित ब्यौरा दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ट समाज सेवी और श्री श्यामोजी वंशज ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल सेवग ने कहा कि आज बड़ी खुशी है कि समिति दो सालों में उच्च शिक्षा के लिए जो कार्य कर रही है उस से बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ा है जो कि समाज के लिए शुभ संकेत है। कार्यक्रम का संचालन शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने करते हुए कहा कि समाज जब अपने बच्चो को प्रोत्साहित करता है तो समाज का विकास होता है और इस बार यह आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय महासभा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व. देवकृष्ण कौशिक को समर्पित है। कार्यक्रम में आभार ज्ञापित भाई बन्धु चेरिटबल ट्रस्ट की अध्यक्ष् श्रीमती कामिनी भोजक मैया ने
‘‘किसी को शह दिया उसने किसी को मात दे दी है,विधाता ने सभी को कुछ ना कुछ बात दे दी है,आप मे ज्ञान पाने की ललक जिसने जगा डाली,उसी ने प्रोत्साहन की इन्हें सौगात दे दी है’’ कहते हुए बच्चो को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में महासभा के महासचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, कन्हैया महाराज, दुर्गादत्त भोजक, पुरूषोत्तम सेवक, श्रीमती विजया शर्मा, जवाहर लाल शर्मा, विजय शंकर शर्मा, बजरंग लाल सेवग, विजयशंकर भोजक, चंद्रकांत शर्मा, विनोद शर्मा, बनवारीलाल पांडे, विनोद भोजक, शंकर सेवग, पवन कौशिक, नितिन वत्सस, अश्विनी शर्मा, महेश, निशीथ मौजूद थे । कार्यक्रम में राजन शर्मा और सुश्री राधिका सेवग को 35-35 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई, वही चित्रांशी शर्मा, हिमांशु शर्मा, भवदीप शर्मा, भानुप्रिया शर्मा, सुहानी शर्मा, मनमोहन सेवग, देवकिशन सेवग, पीयूष शर्मा,हर्षिता भौजक,वंश भोजक को 2500 2500 की प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस आयोजन के अर्थ सहयोगी महेश कुमार भोजक, सूर्य प्रकाश शर्मा, सत्यदीप शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, कन्हैया महाराज, बजरंग लाल सेवग, प्रहलाद दास सेवग, श्रीमती वीणा शर्मा, जवाहर लाल शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती मणी शर्मा, पुरूषोत्तम सेवक, विजय शंकर शर्मा, श्रीमती उर्मिला भोजक, पूनम चंद शर्मा, निर्मल कुमार शर्मा, नवरतन सेवग के अलावा सहयोगी संस्था राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट और शिव-अमृत-हरी चेरिटेबल ट्रस्ट रहे ।