जयपुर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही के आमलरी ग्राम पंचायत मुख्यालय मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में एकल-प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
देवासी ने ग्रामीणों को बताया कि बर्तन बैंक के माध्यम से अब ग्रामवासी सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक आयोजनों में प्लास्टिक के स्थान पर धातु के बर्तनों का उपयोग कर सकेंगे, जिससे स्वच्छता और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस सराहनीय प्रयास के लिए ग्राम पंचायत आमलरी की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।