रायपुर
छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ का यह 24वां बजट होगा। बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने कहा कि इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।
बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का स्वर्णिम बजट प्रस्तुत होने जा रहा है। अटल निर्माण वर्ष का यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने वाला, प्रदेश की प्रगति का बजट होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 13 महीने में हमारी सरकार के प्रति प्रदेश की जनता में विश्वास की बहाली हुई है। जनता के आशीर्वाद से उनके भरोसे को कायम रखते हुए हम छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएंगे।
विधानसभा में दिखा कौतूहल का माहौल
छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक अनोखा पल देखने को मिला। वाकई ये क्षण ऐतिहासिक था। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में हस्तलिखित बजट पेश किया है। हाथों का लिखा बजट देखने के लिए वहां मौजूद सभी लोगों में एक कौतूहल देखने को मिला। यह हस्तलिखित बजट करीब 100 पृष्ठों का है।