रायपुर, 26 अप्रैल 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने वर्ष 2021-22 हेतु आबंटित विधायक निधि की सम्पूर्ण राशि राज्य में होने वाले कोरोना वैक्सिनेशन के लिए दे दी है। इस संबंध में शिव कुमार डहरिया ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि विधायक निधि की सम्पूर्ण राशि मुख्यमंत्री सचिवालय को अविलंब उपलब्ध करा दें।

1 मई से राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरु होने जा रहा है। राज्य सरकार ने लोगों को मुफ्त टीकाकरण करने का फैसला किया है। हालांक राज्य सरकार को वैक्सी निर्माता कंपनियों से वैक्सीन केन्द्र की तुलना में ज्यादा राशि चुकाकर खरीदनी होंगी। इसलिये राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित न हो और वैक्सिनेशन प्रभावित न हो। शिवकुमार डहरिया ने अपनी विधायक निधि मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंप दी है।

मंत्री शिवकुमार डहरिया के इस फैसला का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया है।

0Shares
loading...

You missed